देश की खबरें | अंडमान निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण के दस नए मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पोर्ट ब्लेयर, 17 अक्टूबर अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,072 हो गयी।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | बिहार: पटना में महागठबंधन ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र किया जारी: 17 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कारण एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 56 हो गयी।

उन्होंने कहा कि 10 नए लोगों में तीन अन्य संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे वहीं सात लोगों ने बाहर की यात्रा की थी।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, की गई इलाके की घेराबंदी.

इस बीच केंद्रशासित प्रदेश में 14 और मरीज इस घातक बीमारी से उबर चुके हैं। इस द्वीपसमूह में अब तक कुल 3,831 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि यहां अभी 185 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)