Telangana: 'अधूरे वादों' को लेकर स्मृति ईरानी ने की सत्तारूढ़ टीआरएस की आलोचना
स्मृति ईरानी (Photo Credits-ANI)

हैदराबाद, 3 अक्टूबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ दल तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पर जनता से किए गए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि राज्य के लोगों को टीआरएस ने काफी निराश किया है. ईरानी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद बी. संजय कुमार की पदयात्रा के प्रथम चरण के समापन के अवसर पर आयोजित एक जनसभा में यह कहा.

केंद्रीय मंत्री ने अलग तेलंगाना राज्य के गठन की मांग को लेकर चलाए गए आंदोलन को याद करते हुए कहा कि यह मुख्य रूप से पानी, विकास के लिए कोष और रोजगार के मुद्दे से जुड़ा आंदोलन था, लेकिन अब राज्य के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और टीआरएस के रवैये से बेहद निराश हैं. ईरानी ने कहा कि टीआरएस ने बेरोजगार युवाओं को मासिक आर्थिक सहायता देने के साथ ही 17 सितंबर को 'तेलंगाना मुक्ति दिवस' मनाने का वादा किया था. लेकिन, इसे अब तक लागू नहीं किया गया है. यह भी पढ़ें : Mumbai: एनसीबी ने मुंबई-गोवा क्रूज शिप पर हो रही ‘रेव पार्टी’ का किया भांडाफोड़, कई गिरफ्तार

भाजपा नेता ने दावा कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के डर से ही मुक्ति दिवस नहीं मनाया गया, जिसका कहना है कि कार की स्टीयरिंग (टीआरएस का चुनाव चिन्ह) उसके हाथ में है.