देश की खबरें | पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव को तेलंगाना की राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

हैदराबाद, 28 जून तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू और कई अन्य नेताओं ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव को उनकी 102वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत पी. वी. नरसिंह राव को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। वह एक विद्वान प्रशासक, लेखक होने के साथ ही असाधारण ज्ञान और बुद्धि से संपन्न थे।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि नरसिंह राव एक महान दूरदर्शी थे जिन्होंने भारत को विकसित देशों के बराबर खड़ा करने की नींव रखी।

एक विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि राव तेलंगाना के धरती पुत्र थे जिन्होंने विभिन्न सुधारों की शुरुआत की और देश को महान बनाने का प्रयास किया।

चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि नरसिंह राव के प्रमुख निर्णयों और उत्कृष्ट योगदान को देश कभी नहीं भूलेगा। नायडू ने ट्वीट किया, ‘‘यह तेलुगु लोगों के लिए गर्व की बात है कि जनसेवा और साहित्यिक क्षेत्र में स्थायी प्रभाव डालने वाले नरसिंह राव एक तेलुगु थे।’’

तेलंगाना के मंत्रियों मोहम्मद महमूद अली, सत्यवती राठौड़, तलसानी श्रीनिवास यादव, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई अध्यक्ष एवं सांसद बंदी संजय कुमार, भाजपा के पूर्व विधानपरिषद सदस्य एन रामचंद्र राव, पूर्व नौकरशाह एवं लोक सत्ता नेता एन जयप्रकाश नारायण और कई अन्य नेता यहां राव की समाधि 'पीवी ज्ञान भूमि' पहुंचे दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

नरसिंह राव की बेटी एवं विधानपरिषद सदस्य वाणी देवी और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी 'पीवी ज्ञान भूमि' जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)