हैदराबाद, 1 नवंबर: तेलंगाना सरकार ने भाकपा (Communist Party of India) और उससे जुड़े संगठनों पर लगा प्रतिबंध एक साल के लिए बढ़ा दिया है. शनिवार को जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि माओवादियों पर प्रतिबंध 17 अगस्त, 2020 से एक वर्ष की अवधि के लिए बढ़ाया गया है. इसके साथ ही रिवॉल्यूशनरी डेमोक्रेटिक फ्रंट (Revolutionary Democratic Front) सहित कई संबद्ध संगठनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.
इस बीच पुलिस की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे भद्राद्रि-कोठागुडेम जिले में पुलिस ने 35 वर्षीय एक माओवादी को पकड़ा जो एक गुरिल्ला दस्ते का कमांडर है.
पुलिस ने तिरलापुरम के जंगल में 20 वर्षीय एक महिला माओवादी को भी पकड़ा. इस कमांडर पर विभिन्न पुलिस स्टेशनों में लगभग 60 मामले दर्ज हैं.