नयी दिल्ली, 14 दिसंबर : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K. Chandrasekhar Rao) राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने के उद्देश्य से बुधवार को नयी दिल्ली में अपनी पार्टी ‘भारत राष्ट्र समिति’ (बीआरएस) के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.बीआरएस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि राव पार्टी का झंडा फहराएंगे और राष्ट्रीय राजधानी में सरदार पटेल मार्ग पर कार्यालय में औपचारिक रूप से पार्टी अध्यक्ष का पद संभालेंगे. बीआरएस सांसद रंजीत रेड्डी ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही बीआरएस ने केसीआर के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजनीतिक दल के तौर पर अपने सफर की शुरुआत कर रही है और वह देशभर में अपनी मौजूदगी बढ़ाएगी.’’
राव ने अलग तेलंगाना राज्य बनाने की मांग को लेकर अप्रैल 2001 में तेलंगाना राष्ट्र समिति का गठन किया था. उनकी पार्टी 2014 में सत्ता में आयी और राव तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री बने. गठन के 21 साल बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने आधिकारिक रूप से अपना नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) कर लिया. यह भी पढ़ें : भाजपा संसदीय दल की बैठक में गुजरात जीत के लिए मोदी का भव्य स्वागत
राव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दोनों का विकल्प उपलब्ध कराने के लिए 2018 से राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं को व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने विपक्षी दलों का एक संयुक्त मोर्चा बनाने के लिए कई क्षेत्रीय नेताओं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन तथा कई अन्य नेताओं से मुलाकात की है