तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिए जाने की सराहना की
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की घोषणा की सराहना करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह सभी देशवासियों के लिए गर्व की बात है।
हैदराबाद, 9 फरवरी: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की घोषणा की सराहना करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह सभी देशवासियों के लिए गर्व की बात है. रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना विधानसभा में अपने संबोधन में नरसिम्हा राव द्वारा राष्ट्र के लिए किए गए शानदार कार्यों और उनके योगदान को याद किया तथा कांग्रेस के दिवंगत नेता के परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों को शुभकामनाएं भी दीं.
मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने नरसिम्हा राव को प्रधानमंत्री बनाने और उनकी सरकार चलाने में सहयोग किया था. रेड्डी ने निजाम के शासन के तहत पूर्ववर्ती हैदराबाद राज्य की मुक्ति और बाद में राष्ट्र की सेवा में राव की महत्वपूर्ण भूमिका की भी प्रशंसा की. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। इस सदन के माध्यम से, मैं उनके और उनके परिवार के प्रति आभार प्रकट करता हूं. ’’
वर्ष 1991 से 1996 तक देश के प्रधानमंत्री रहे नरसिम्हा राव का जन्म 1921 में तेलंगाना के वारंगल जिले के लक्नेपल्ली गांव में हुआ था.
वह दक्षिण भारत से पहले प्रधानमंत्री थे, और उन्होंने तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह के साथ मिलकर वैश्वीकरण और उदारीकरण की नीतियों को अपनाया, जिसने भारत के दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने का मार्ग प्रशस्त किया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)