विदेश की खबरें | ब्रिटेन में उड़ानों में विलंब और उन्हें रद्द कराने वाली तकनीकी खराबी को ठीक किया गया : एनएटीएस
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

यह व्यवधान साल के सबसे व्यस्त दिनों में हुआ है जब अनेक लोग गर्मी की छुट्टियां मनाकर वापस लौट रहे हैं।

उड़ान नियंत्रण परिचालक ‘नेशनल एयर ट्रैफिक सर्विसेज’ (एनएटीएस) ने बताया कि तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के करीब तीन घंटे बाद समस्या की पहचान कर उसका समाधान कर लिया गया जिससे उड़ानों का सामान्य परिचालन हो सकता है।

ब्रिटेन की हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली में सोमवार को तकनीकी खराबी आ जाने के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी गईँ और हीथ्रो हवाईअड्डे ने कहा कि शेष दिन के लिए उसका कार्यक्रम बाधित रहेगा क्योंकि कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

एनएटीएस ने कहा कि तकनीकी खराबी से उड़ानों की योजनाओं की स्वचालित प्रक्रिया पर असर पड़ा और कई काम हाथ से करने पड़े जिसकी वजह से प्रक्रिया धीमी हो गई। एनएटीएस ने खराबी की वजह नहीं बताई।

खराबी ठीक करने के बाद एनएटीएस ने कहा, ''प्रभावित उड़ानों के यथाशीघ्र प्रबंधन के लिए एयरलाइनों और हवाईअड्डों के साथ मिल काम किया जा रहा है। स्थिति सामान्य हो रही है और हमारे इंजीनियर प्रणाली के कामकाज पर सावधानीपूर्वक नजर रखेंगे।''

यह व्यवधान साल के सबसे व्यस्त दिनों में हुआ है जब अनेक लोग गर्मी की छुट्टियां मनाकर वापस लौट रहे हैं।

ब्रिटेन की हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली में तकनीकी खराबी के चलते सोमवार को देशभर में विमानों की आवाजाही नहीं होने के कारण हजारों यात्रियों को परेशानी हुई। एनएटीएस ने तब कहा था कि उसने अपने हवाईअड्डों पर “सुरक्षा बनाए रखने के लिए यातायात प्रवाह प्रतिबंध लागू किए थे।”

इस खराबी की वजह से, यूरोप के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे हीथ्रो में दर्जनों उड़ानें रद्द कर दी गईं। इस दौरान यात्रियों से आग्रह किया गया, ''उड़ान के परिचालन की पुष्टि होने पर ही हवाईअड्डे पर आएं।''

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)