ICC T20 World Cup 2021: स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत के अभियान को जारी रखने उतरेगी टीम इंडिया

सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर होने के कारण ‘अगर मगर’ के फेर में फंसी भारतीय टीम टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ शुक्रवार को एक और ‘करो या मरो’’ के मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी .

Close
Search

ICC T20 World Cup 2021: स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत के अभियान को जारी रखने उतरेगी टीम इंडिया

सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर होने के कारण ‘अगर मगर’ के फेर में फंसी भारतीय टीम टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ शुक्रवार को एक और ‘करो या मरो’’ के मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी .

एजेंसी न्यूज Bhasha|
ICC T20 World Cup 2021: स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत के अभियान को जारी रखने उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

दुबई, 4 नवंबर : सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर होने के कारण ‘अगर मगर’ के फेर में फंसी भारतीय टीम टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ शुक्रवार को एक और ‘करो या मरो’’ के मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी . अफगानिस्तान पर 66 रन से मिली जीत के बाद भारत की नजरें उस लय को कायम रखने पर लगी होगी . भारत को न सिर्फ जीत दर्ज करनी होगी बल्कि रनरेट सुधारने के लिये विशाल अंतर से जीत और दूसरी टीमों के नतीजे अपने अनुकूल रहने की भी उम्मीद करनी होगी . पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से पहले दो मैचों में करारी हार से भारत का रनरेट भी खराब हो गया है . भारत के लिये अब हर मैच करो या मरो का ही है . पाकिस्तान लगातार चार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और न्यूजीलैंड के भी ग्रुप दो से पहुंचने की संभावना प्रबल है . वैसे न्यूजीलैंड अगर नामीबिया या अफगानिस्तान से हारता है तो भारत की उम्मीदें बन सकती है . भारतीय टीम हालांकि उसी पर फोकस करना चाहेगी जो उसके हाथ में है . ऐसे में विराट कोहली और टीम की नजरें स्कॉटलैंड को भारी अंतर से हराने पर लगी है .

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ नाकाम रहे भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया . तीसरे नंबर पर उतारने के विवादास्पद फैसले के बाद रोहित शर्मा से फिर पारी की शुरूआत कराई गई और उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाकर अपना फॉर्म जाहिर कर दिया . रोहित ने मैच के बाद स्वीकार किया कि पहले दो मैचों में कुछ फैसले गलत हो गए लेकिन कहा कि लगातार क्रिकेट खेलने से हुई मानसिक थकान के कारण ऐसा होता है . रोहित, के एल राहुल, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या सभी ने अफगानिस्तान के खिलाफ रन बनाये .न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बाहर रहने के बाद टीम में लौटे सूर्यकुमार यादव के आने से बल्लेबाजी मजबूत हुई है . उनके अलावा रविंद्र जडेजा भी निचले क्रम पर उपयोगी साबित होते हैं .

गेंदबाजी में चार साल बाद टी20 मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये . उन्हें लगातार बाहर रखने के फैसले की आलोचना के बाद आखिरकार उन्हें अंतिम एकादश में जगह दी गई . कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा ,‘‘ अश्विन की वापसी काफी सकारात्मक रही . उसने इसके लिये काफी मेहनत की है .उसने आईपीएल में भी यह नियंत्रण और लय दिखाई थी . वह चतुर होने के साथ विकेट लेने वाला गेंदबाज भी है .’’ स्पिनर वरूण चक्रवर्ती की चोट के कारण अश्विन को उतारा गया हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दबाव झेलने में चक्रवर्ती की नाकामी जाहिर हो गई और अब उनका आगे खेलना संभव नहीं लग रहा . मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने भी उम्दा गेंदबाजी की. जहां तक स्कॉटलैंड की बात है तो विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान स्टम्प माइक में गेंदबाज क्रिस ग्रीव्स से कहा था कि पूरा भारत उनका समर्थन कर रहा है . न्यूजीलैंड ने उन्हें 16 रन से हरा दिया था हालांकि स्कॉटलैंड जीत जाती तो भारत की राह आसान हो जाती . यह भी पढ़ें : ICC T20 World Cup 2021: अश्विन के कायल हुए कप्तान कोहली, टीम में वापसी पर कह दी ये बड़ी बात

भारत:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर

स्कॉटलैंड:

काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बेरिंगटन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, एलेस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्सी, साफयान शरीफ, हमजा ताहिर, क्रेग वॉलेस, मार्क वॉट और ब्रेडली व्हील

मैच का समय : शाम 7 . 30 बजे से .

IPL Auction 2025 Live
IPL Auction 2025 Live
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change