कौशांबी, आठ अक्टूबर उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मंगलवार को बालू से लदे एक डंपर ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, मंझनपुर थानाक्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में मारे गये व्यक्ति की पहचान जजौली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक कमल सिंह (40) के रूप में हुई है।
मंझनपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजकिशोर ने बताया कि सिंह बाइक पर सवार होकर मंगलवार अपराह्न विद्यालय से अपने घर वापस जा रहे थे कि तभी पीडब्ल्यूडी ऑफिस के समीप बालू से लदे एक अनियंत्रित डंपर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि टक्कर लगने से सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मृतक शिक्षक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया लेकिन पुलिस ने डंपर कब्जे में ले लिया।
अधिकारी ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)