![विश्व कप में जीत के बाद अर्जेंटीना पर छाया टैटू बुखार विश्व कप में जीत के बाद अर्जेंटीना पर छाया टैटू बुखार](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/12/Lionel-Messi-trains-with-Argentina-teammates-380x214.jpg)
कोई वादा पूरा करने के लिए बना रहा है तो कोई आभार व्यक्त करने के लिए. अर्जेंटीना के लोग टीम का आभार व्यक्त करने के लिए अपने शरीर पर टैटू बनवा रहे हैं. अर्जेंटीना के कतर में खेले गए फुटबॉल विश्व कप में जीत के बाद यहां के टैटू बनाने वाले कलाकारों के पास सांस लेने की फुर्सत नहीं हैं. वह अतिरिक्त समय तक काम कर रहे हैं. लोग अपने शरीर पर फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी की तस्वीर गुदवा रहे हैं. इसके अलावा तीन सितारे भी बनाए जा रहे हैं जो अर्जेंटीना की विश्व कप में तीन खिताबी जीत को दर्शाते हैं.
मुख्य रूप से 30 साल से कम उम्र के युवाओं पर टैटू बनवाने का बुखार चढ़ा हुआ है. यह वह पीढ़ी है जिसने इससे पहले अर्जेंटीना को कभी विश्व चैंपियन बनते हुए नहीं देखा था. अर्जेंटीना ने इससे पहले 1978 और 1986 में विश्व कप जीता था.पिछले कुछ समय से आर्थिक संकट से जूझ रहे अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में टैटू बनाने वाली एक दुकान में दो घंटे बिताने के बाद साशा मोर्टियर ने आखिरकार अपना वादा पूरा कर दिया. यह भी पढ़ें : BBL 2022: बिग बैश लीग में गेंदबाज ने लपका गजब का कैच, देखकर सभी चौंके, देखें मजेदार Video
इस 26 वर्षीय फुटबॉल प्रेमी ने वादा किया था कि अगर उनका देश चैंपियन बनता है तो वह ट्रॉफी का टैटू बनवाएंगे. उन्होंने कहा,‘‘ एक पूरी पीढ़ी इस दौर से नहीं गुजरी थी. हमें इस खिताब की सख्त जरूरत थी. देश मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और लंबे समय बाद हमें इस तरह की खुशी मिली है.’’ अर्जेंटीना ने इससे पहले 36 साल पूर्व डियागो माराडोना की अगुवाई में मैक्सिको में विश्वकप जीता था.