नयी दिल्ली, चार अक्टूबर प्रमुख डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) कंपनी टाटा स्काई नए कनेक्शनों के मामले में कोविड-19 से पूर्वक का स्तर पर पहुंच गई है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कंपनी अपनी बंडलिंग सेवाओं बिंज के जरिये डीटीएच और ओटीटी दोनों खंडों में परिचालन करती है। कंपनी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद टीवी देखने के समय में बढ़ोतरी हुई है।
टाटा स्काई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हरित नागपाल ने कहा कि डीटीएच और ओटीटी सेवाएं दोनों साथ-साथ चलेंगी। दोनों विशिष्ट सामग्री की पेशकश करेंगी।
नागपाल ने कहा, ‘‘दोनों सेवाओं की अपनी जगह है और दोनों पारस्परिक रूप से विशिष्ट सामग्री की पेशकश करती हैं। एक सेवा दूसरी का स्थानापन्न नहीं है।’’
यह भी पढ़े | Gandhi Jayanti 2020: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- महात्मा गांधी की विचारधारा से प्रभावित मोदी सरकार.
यह पूछे जाने पर स्मार्ट टीवी के जरिये बड़े स्क्रीन पर ओटीटी का उपभोग बढ़ रहा है, ऐसे में क्या डीटीएच कारोबार में औसत कमाई प्रति ग्राहक (एआरपीयू) में कमी आई है, नागपाल ने कहा, ‘‘हमें अभी एक प्लेटफॉर्म की वजह से दूसरे में नुकसान नहीं दिखा है।’’
उन्होंने कहा कि टीवी ऐसा मंच है जिसे पूरा परिवार देखता है। परिवार में हर कोई टीवी पर अपनी पसंद मसलन ड्रामा, मूवी, संगीत, खेल, शिक्षा, समाचार या धार्मिक कार्यक्रम देखता है।
कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए इस साल स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स टाटा स्काई बिंज प्लस पेश किया है। इसके जरिये ग्राहकों एक टीवी स्क्रीन पर टीवी के अलावा ओटीटी ऐप की पेशकश की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)