जरुरी जानकारी | टाटा समूह ने बिग बास्केट में बहुमत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

नयी दिल्ली, 28 मई आनलाइन किराना कारोबार में पैर पसारने की दिशा में कदम बढ़ाते हुये टाटा समूह ने आनलाइन किराना बाजार मंच बिग बास्केट का परिचालन करने वाली कंपनी में बहुमत की हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।

यह अधिग्रहण टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी टाटा डिजिटल लिमिटेड ने किया है।

टाटा समूह इसके साथ ही आन लाइन किराना बाजार में अंबानी के जियो मार्ट, वालमार्ट के फिलिपकार्ट और अमेजन जैसी कंपनियों के साथ होड़ में शामिल हो गया है।

दोनों कंपनियों के शुक्रवार को जारी संयुक्त बयान में यह कहा गया।

बयान में सौदे की रकम के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने इससे पहले मार्च में टाटा डिजिटल द्वारा बिग बास्केट में 54.3 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने को मंजूरी दे दी थी। इससे पहले यह समाचार आया था कि टाटा आनलाइन किराना विक्रेता कंपनी में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने पर बातचीत कर रहा है। बिग बास्केट को अलीबाबा समूह जैसे बड़े समूहों का समर्थन है।

भारत के 1,000 अरब डालर के कुल खुदरा बाजार में आधा हिस्सा किराने का है। वर्ष 2021 में आनलाइन किराना बाजार का आकार 4.3 अरब डालर तक पहुंच जाने का अनुमान है। इससे पिछले साल यह 2.9 अरब डालर पर था।

कंपनी के वक्तव्य में कहा गया है, ‘‘टाटा डिजिटल लिमिटेड ने सुपर मार्किट ग्रॉसरी सप्लाईज में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।’’ सुपर मार्किट ग्रॉसरी ही बिग बॉस्केट को चलाती है जबकि टाटा डिजिटल, टाटा संस की शत प्रतिशत स्वामित्व वाली इकाई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)