Spanish Para Badminton: स्पेनिश पैरा बैडमिंटन में तरूण ने स्वर्ण और सुकांत कदम ने जीता रजत पदक
Sukant Kadam (Photo Credit: X)

विटोरिया (स्पेन), 21 अप्रैल: भारत के तरूण ने यहां स्पेनिश पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट के एसएल4 वर्ग में हमवतन सुकांत कदम को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

तरूण ने फाइनल में कदम को 21-13, 16-21, 21-16 से मात दी. यह भी पढ़ें: PBKS vs MI मैच के दौरान सैम क्यूरन के हमशक्ल ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे, देखें वीडियो

सेमीफाइनल में कदम ने विश्व चैम्पियन सुहास यथिराज को पराजित किया था.

एसएल3 वर्ग में कुमार नीतेश, मनोज सरकार और जगदेश दिली ने भारत के क्रमश: स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते.

एसएच 6 वर्ग में सिवाराजन सोलाईमलाई ने कांस्य और नित्या स्रे ने रजत पदक हासिल किया. दीप रंजन और मनोज ने पुरुषों के एसएल3 और एसएल4 डबल्स वर्ग में रजत जबकि उमेश विक्रम और सूर्यकांत ने कांस्य पदक जीता.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)