देश की खबरें | तमिलनाडु : युवक ने प्रेमिका को चाकू मारा, अस्पताल में हुई मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोयंबटूर (तमिलनाडु), 18 जुलाई शहर के बाहरी इलाके में 20 वर्षीय एक युवक ने प्रेमिका को उसके घर के बाहर चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में, अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सी रथीश नाम के युवक और ऐश्वर्या (18) के बीच कथित तौर पर प्रेम संबंध था, जिस पर अपने माता-पिता के आपत्ति जताने के कारण लड़की पिछले चार महीने से आरोपी से दूरी बनाने लगी थी।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: बीटीपी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार का किया समर्थन.

पुलिस ने बताया कि इस बात से परेशान रथीश शुक्रवार रात लड़की के घर गया और उसे बाहर बुलाया। जब वह बाहर आई, तो दोनों में बहस हुई और रथीश ने उसे चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस ने बताया कि ऐश्वर्या की चीख सुन कर उसके पिता बाहर आए और उसने उन्हें भी चाकू मार कर घायल कर दिया।

यह भी पढ़े | कोविड-19 से पीड़ित 10 महिलाओं ने गुवाहाटी अस्पताल में बच्चों को जन्म दिया.

पुलिस ने बताया पड़ोस के लोग पिता-पुत्री को अस्पताल ले गए, जहां लड़की की मौत हो गई। पिता की हालत स्थिर बतायी जा रही है।

लड़की बी कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा थी।

पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है और आरोपी युवक की तलाश जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)