खेल की खबरें | जगदीसन के शतक से तमिलनाडु ने सौराष्ट्र के खिलाफ बढ़त हासिल की

कोयंबटूर, 12 अक्टूबर नारायण जगदीसन के शतक और बी साई सुदर्शन के साथ उनकी पहले विकेट के लिए बड़ी शतकीय साझेदारी की मदद से तमिलनाडु ने शनिवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन तीन विकेट पर 278 रन बनाकर पूर्व चैंपियन सौराष्ट्र के खिलाफ 75 रन की बढ़त हासिल की।

जगदीसन ने 165 गेंदों पर 100 रन बनाए जिसमें 11 चौके शामिल हैं। उन्होंने सुदर्शन के साथ पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी की। सुदर्शन ने 159 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 82 रन बनाए। सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में 203 रन बनाकर आउट हो गई थी।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय प्रदोष रंजन पॉल (45) और बूपति वैष्ण कुमार (00) क्रीज पर थे।

उधर चंडीगढ़ में रेलवे ने चंडीगढ़ के सामने 341 रन का लक्ष्य रखा। चंडीगढ़ ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय एक विकेट पर 31 रन बनाए थे और वह लक्ष्य से अभी 310 रन पीछे है।

रेलवे को पहली पारी में 147 रन पर आउट करने वाली चंडीगढ़ की टीम महज 109 रन पर ढेर हो गई। रेलवे की तरफ से आकाश पांडे ने 38 रन देकर पांच विकेट लिए।

रेलवे ने अपनी दूसरी पारी में 307 रन बनाए जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव के 124 रन शामिल हैं। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज विवेक सिंह ने 54 रन का योगदान दिया।

रायपुर में खेले जा रहे एक अन्य मैच में दिल्ली ने छत्तीसगढ़ के पहली पारी के 343 रन के जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 177 रन बना लिए थे। इस तरह से दिल्ली अभी 166 रन से पीछे है।

कप्तान हिम्मत सिंह 72 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन और हर्ष त्यागी छह रन पर खेल रहे हैं।

गुवाहाटी में, मेजबान असम ने झारखंड के 361 रन के जवाब में चार विकेट पर 109 रन बना लिए हैं। वह अभी झारखंड से 252 रन से पीछे है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)