तमिलनाडु ने लिंकन इलेक्ट्रिक, विषय प्रिसिजन, विस्टियन के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
MK Stalin (img: TW)

चेन्नई, 6 सितंबर : तमिलनाडु सरकार ने मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की अमेरिका यात्रा के दौरान लिंकन इलेक्ट्रिक सहित कई कंपनियों के साथ 850 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. सरकार ने शुक्रवार को बताया कि शिकॉगो में पांच सितंबर को मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सरकारी अधिकारियों और निवेश के लिए प्रतिबद्ध कंपनियों के बीच समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया. आर्क वेल्डिंग, रोबोटिक वेल्डिंग सिस्टम और प्लाज्मा व ऑक्सीफ्यूल कटिंग उपकरण बनाने वाली कंपनी लिंकन इलेक्ट्रिक ने चेन्नई के उपनगरीय क्षेत्र में अपने अनुसंधान एवं विकास तथा विनिर्माण संयंत्र के विस्तार को 500 करोड़ रुपये निवेश के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. सेमीकंडक्टर व इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जे बनाने वाली विषय प्रिसिजन ने कांचीपुरम जिले में सेंसर तथा ट्रांसड्यूसर सुविधा स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रुपये के निवेश को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. यह इसकी विनिर्माण इकाई का विस्तार है.

ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माता विस्टियन कॉरपोरेशन ने चेन्नई और कोयंबटूर में विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिए 250 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है. लिंकन, विषय और विस्टियन के अमेरिका में मुख्यालय हैं. इन समझौतों से रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध होने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ अवसरों की भूमि में हर नई सुबह नई उम्मीद लाती है. हमने लिंकन इलेक्ट्रिक, विषय प्रिसिजन और विस्टियन के साथ 850 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया. ये हमें हमारे लक्ष्य को साकार करने के और करीब ले आए हैं. अथक प्रयास और दृढ़ संकल्प के जरिये हम अपने सपनों को वास्तविकता में बदलना जारी रखे हैं. यह भी पढ़ें : ‘लाडकी बहिन’ योजना के विज्ञापन में ‘मुख्यमंत्री का नाम हटाने के लिए शिवसेना ने राकांपा की आलोचना की

’’ बयान के अनुसार, स्टालिन प्रतिनिधिमंडल के साथ 27 अगस्त को अमेरिका की यात्रा के लिए रवाना हुए. राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए उनका 14 सितंबर तक अमेरिका में रहने का कार्यक्रम है. यह यात्रा 2030 तक राज्य को एक अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था में तब्दील करने के लक्ष्य को हासिल करने की पहल का एक हिस्सा है. मुख्यमंत्री की वर्तमान अमेरिकी यात्रा के दौरान राज्य सरकार पहले ही कई अग्रणी कंपनियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर कर चुकी है. ऐसे सभी निवेश प्रस्तावों से तमिलनाडु में रोजगार के 5,000 से अधिक अवसर उत्पन्न होने की उम्मीद है.