चेन्नई, दो नवंबर दक्षिण भारतीय राज्यों में से तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 21 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, वहीं कर्नाटक में पांच लोगों की जबकि तेलंगाना में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
तमिलनाडु में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के 1,000 से कम मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज 973 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 27,04,586 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 21 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36,157 हो गई है।
महीनों बाद सोमवार को पहली बार ऐसा हुआ जब तमिलनाडु में 24 घंटों में संक्रमण के नये मामले 1,000 से कम आए।
कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 के 239 नये मामले आए जबकि संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक कुल 29,88,760 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 38,089 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज दिन में 376 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 29,42,272 हो गई है।
बेंगलुरु सदर इलाके में 139 नये मामले आए, संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है वहीं 190 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 8,370 मरीज उपचाराधीन हैं।
दिन में संक्रमण की दर 0.39 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.09 प्रतिशत रही।
बेंगलुरु सदर के अलावा तुमकुरु और उत्तर कन्नड़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
वहीं, तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में 167 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से एक व्यक्ति के मरने की पुष्टि हुई है। राज्य में अभी तक कुल 6,71,790 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, वहीं संक्रमण से अभी तक कुल 3,959 लोगों की मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)