देश की खबरें | तमिलनाडु में कोविड-19 के 2,505 नए मामले आए, 48 मौतें हुईं

चेन्नई, 13 जुलाई तमिलनाडु में कोविड-19 के 2,505 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें संयुक्त अरब अमीरात, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश से लौटे कई लोग शामिल हैं। राज्य में अब संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 25,23,943 हो गए हैं।

पिछले 24 घंटों में वायरस से 48 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 33,502 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि आज 3,058 लोगों के स्वस्थ होने के साथ, राज्य में अब तक कुल 24,59,223 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। राज्य में वर्तमान में 31,218 मरीजों का इलाज चल रहा है।

राज्य की राजधानी में 160 नए मामले के साथ अब तक कुल 5,35,439 मामले आ चुके हैं।

इस बीच, चिकित्सा और परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम ने कहा कि राज्य को सोमवार तक 1,67,88,960 टीके मिले हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार को मंगलवार सुबह कोविशील्ड की एक लाख खुराक और कोवैक्सिन की 1.50 लाख अतिरिक्त खुराक मिली।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)