देश की खबरें | तमिलनाडु के बिजली मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित

चेन्नई, आठ जुलाई तमिलनाडु के बिजली मंत्री एवं अन्नाद्रमुक नेता पी थंगमणि में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। पार्टी के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि जांच परिणाम आने के बाद मंत्री को इलाज के लिए आज एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़े | बिहार के मुख्यमंत्री के आवास पर ‘‘वेंटिलेटर युक्त अस्पताल’’ संबंधी आदेश वापस लिया गया.

बिजली, निषेध और आबकारी विभाग का प्रभार संभालने वाले थंगमणि अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता होने के साथ ही पश्चिमी तमिलनाडु में पार्टी के दिग्गज नेता भी माने जाते हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री के पी अनबालगन के बाद कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाए जाने वाले वह दूसरे मंत्री हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 16883 मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट 61.53% पहुंचा: 8 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने थंगमणि से फोन पर बात की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

विपक्ष के नेता, स्टालिन ने कहा, “जो लोग लोकसेवा में हैं उन्हें बेहद सावधान होने की जरूरत है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)