देश की खबरें | तमिलनाडु : दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत

चेन्नई, 25 सितंबर तमिलनाडु में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल नौ लोगों की मौत हो गई और कम से कम आठ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कल्लाकुरिची जिले में उलुंदुरपेट के निकट व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वैन के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने के बाद छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

तिरुनावलुर पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चालक को नींद आ गई और वैन सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।

पुलिस के मुताबिक, वाहन में सवार सभी छह लोग पुरुष थे।

कृष्णागिरी जिले में डेंकानीकोट्टई और एंचेट्टी के बीच पहाड़ी इलाके में एक दोपहिया वाहन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में दो पुरुषों और एक महिला की मौत हो गई।

कृष्णागिरी के एक अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति और उसकी पत्नी तथा ट्रक पर सवार एक मजदूर की मौत हो गई।

दुर्घटनाओं के कारण संबंधित क्षेत्रों में कुछ समय के लिए जाम लग गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)