तमिलनाडु सरकार ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का आदेश जारी किया
सीएम एमके स्टालिन (Photo credits: ANI)

चेन्नई, 3 नवंबर : तमिलनाडु सरकार ने राज्य के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के लिए एक आधिकारिक आदेश जारी किया है. मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (MK Stalin) के निर्देश के बाद बुधवार को यह सरकारी आदेश जारी किया गया. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक यह आदेश द्वितीय श्रेणी के पुलिसकर्मियों से लेकर हेड कांस्टेबल पर लागू होगा.

इन पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन अवकाश मिलने से न केवल इन्हें मानसिक और शारीरिक थकान को दूर करने का मौका मिलेगा बल्कि वे अवकाश से लौटने के बाद अपने चुनौतीपूर्ण कार्यों को पूरे उत्साह के साथ करेंगे. गौरतलब है कि स्टालिन ने विधानसभा में 13 सितंबर को पुलिस विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश की घोषणा की थी. यह भी पढ़ें : मुंबईकरों के लिए जरुरी खबर: 4 से 7 नवंबर तक सभी बीएमसी और सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर रहेंगे बंद

मुख्यमंत्री ने कहा था कि एक दिन का साप्ताहिक अवकाश मिलने से पुलिसकर्मियों को अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने और परिवार के साथ समय बिताने का मौका भी मिलेगा. मुख्यमंत्री ने बुधवार को एक आदेश जारी कर पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की घोषणा की.