देश की खबरें | तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से निपटने के लिये केन्द्र से 9 हजार करोड़ रुपये का अनुदान मांगा
जियो

चेन्नई, 17 जून तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ डिजिटल बैठक के दौरान कोविड-19 और इसके प्रभावों से निपटने के लिये 9 हजार करोड़ रुपये का अनुदान, ऊर्जा क्षेत्र पर बोझ कम करने के लिये राहत पैकेज और चिकित्सा उपकरणों के लिये 3 हजार करोड़ रुपये देने सहित कई मांगें की।

मुख्यमंत्री ने बचाव, जांच और इलाज से संबंधित विभिन्न कोविड-19 रोधी पहलों का जिक्र करते हुए कहा कि तीन परतों वाले 2.75 करोड़ फेस मास्क, 38.85 लाख एन-95 मास्क, 21 लाख व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) और 15.45 लाख आरटी-पीसीआर जांच किट मंगाने का ऑर्डर दिया गया है।

यह भी पढ़े | India-China Face-Off in Ladakh: भारत में घुसपैठ कर चीन बना रहा था निगरानी चौकी, जो बना हिंसक झड़प का कारण.

प्रधानमंत्री ने 'अनलॉक 1.0' के बाद उभरे हालात और कोविड-19 महामारी को लेकर आगे की योजना पर चर्चा के लिये मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई थी। मोदी ने कल भी कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की थी।

पलानीस्वामी ने कहा कि 123 सरकारी और 175 निजी अस्पतालों को संक्रमित लोगों के उपचार के लिए अधिसूचित किया गया है और 3,533 वेंटिलेटर उपलब्ध कराए गए हैं।

यह भी पढ़े | पीएम मोदी ने चीन को दिया कड़ा संदेश- भारत की एक एक इंच जमीन की होगी रक्षा, उकसाया तो देंगे माकूल जवाब.

मुख्यमंत्री ने कहा, ''तमिलनाडु को कोविड-19 और राज्य की अर्थव्यवस्था पर पड़े इसके प्रभाव से निपटने के लिये 9 हजार करोड़ रुपये के विशेष अनुदान की आवश्यकता है।''

उन्होंने ऊर्जा क्षेत्र में सुधार के एजेंडा को लागू करने के लिए राज्यों को "अधिक अनुदान" देने की अपनी मांग भी दोहराई। साथ ही उन्होंने चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए 3,000 करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी देने की भी मांग की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)