तमिलनाडु भाजपा ने अन्नामलाई की अनुस्पथिति में छह सदस्यीय समन्वय समिति बनाई
(Photo : X)

चेन्नई, 30 अगस्त : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई एक शैक्षिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने ब्रिटेन गए हैं और उनकी अनुपस्थिति में प्रदेश में पार्टी संबंधी निर्णय लेने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व ने शुक्रवार को छह सदस्यीय समन्वय समिति गठित करने की घोषणा की. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यह निर्णय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के निर्देश पर लिया गया. इस विज्ञप्ति की एक प्रति यहां भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने साझा की.

विज्ञप्ति के मुताबिक समिति के सदस्यों में पार्टी की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष एम चक्रवर्ती, राज्य महासचिव प्रोफेसर के कनगासाबापथी और एम मुरुगनंदम और प्रोफेसर रामा श्रीनिवासन और राज्य कोषाध्यक्ष एस आर शेखर शामिल हैं. सिंह ने कहा, ‘‘समन्वय समिति राज्य कोर समिति के साथ विचार-विमर्श करेगी और पार्टी गतिविधियों के बारे में कोई निर्णय लेगी.’’ यह भी पढ़ें : Nand Kishore Gurjar: मुख्यमंत्री ईमानदार लेकिन समाजवादी पार्टी के एजेंट के तौर पर काम कर रही पुलिस

उन्होंने कहा कि प्रत्येक सदस्य एक या दो क्षेत्रों की गतिविधियों की देखरेख करेगा, जिसका निर्णय राज्य अध्यक्ष और समन्वय समिति के संयोजक द्वारा किया जाएगा. अन्नामलाई तीन महीने के शैक्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ब्रिटेन गए हैं.