विदेश की खबरें | रूस के साथ वार्ता फिर शुरू करने के लिए तैयार, शर्तों पर क्रेमलिन की स्पष्टता की जरूरत: यूक्रेन
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

रूस द्वारा प्रस्तावित बैठक में यूक्रेन के भाग लेने की संभावना पर अनिश्चितता बनी रहने के कुछ दिनों बाद शीर्ष सलाहकार आंद्रेई यरमक का यह बयान आया है।

यूक्रेनी अधिकारियों ने हालांकि जोर देकर कहा कि दोनों प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए बैठें, इससे पहले क्रेमलिन तीन वर्ष से अधिक समय से जारी युद्ध को समाप्त करने पर अपना रुख जाहिर करे।

आंद्रेई यरमक ने बृहस्पतिवार देर रात यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय की वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा, “यूक्रेन अगली बैठक में भाग लेने के लिए तैयार है, लेकिन हम सार्थक चर्चा में शामिल होना चाहते हैं।”

यरमक ने कहा, “ इसका मतलब यह है कि रूस से मसौदा प्राप्त करना बहुत जरूरी है। दस्तावेज तैयार करने और भेजने के लिए चार दिन पर्याप्त हैं।”

यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों ने बार-बार रूस पर शांति प्रयासों से अपने कदम पीछे खींचने का आरोप लगाया है जबकि रूस युद्ध को आगे बढ़ाने और यूक्रेन की ज्यादा से ज्यादा भूमि पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है।

अमेरिका सहित कीव के पश्चिमी साझेदार मास्को से बिना शर्त युद्ध विराम पर सहमत होने का आग्रह कर रहे हैं। युद्ध विराम समझौते को कीव ने स्वीकार कर लिया है जबकि रूस अपनी पसंद के अनुसार शर्तों पर अड़ा हुआ है।

यूक्रेन के शीर्ष राजनयिक एंड्री सिबिहा ने भी शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि कीव अगले दौर की वार्ता से पहले प्रस्तावों पर रूस से स्पष्टता का इंतजार कर रहा है।

सिबिहा ने कीव में कहा, “हम इस वर्ष युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं। हम युद्ध विराम में रुचि रखते हैं, चाहे वह 30 दिनों, 50 दिनों या 100 दिनों के लिए हो। यूक्रेन रूस के साथ सीधे इस पर चर्चा करने के लिए तैयार है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)