ICC T20 World Cup 2024: गुरुवार से शुरू होगी भारत के दो मुकाबलों के एक्स्ट्रा टिकटों की सेल, यहां जानें कैसे खरीद सकेंगे टिकट
आईसीसी टी20 विश्व कप ट्रॉफी (Photo Credits: @ICC/ Twitter)

ICC T20 World Cup 2024 Ticket Booking: दुबई, दो अप्रैल आयरलैंड और अमेरिका के खिलाफ भारत के मुकाबलों समेत न्यूयॉर्क में होने वाले छह टी20 विश्व कप मैचों के लिए अतिरिक्त टिकट गुरुवार से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. अपने सभी ग्रुप मैच अमेरिका में खेलने वाला भारत 12 जून को मेजबान टीम से भिड़ने से पहले पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘प्रशंसक अब न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में छह मैचों के लिए अतिरिक्त सीमित टिकट खरीदकर विश्व कप का हिस्सा बन सकते हैं जिसमें पांच जून को भारत बनाम आयरलैंड और 12 जून को भारत के खिलाफ अमेरिका का मुकाबला भी शामिल है.’’ यह भी पढ़ें: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की बिक्री हुयी शुरू; जानें कहां और कैसे होगी बुकिंग

उन्होंने कहा, ‘‘टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम में सभी चार मैचों के लिए सीमित टिकट भी उपलब्ध होंगे जिसमें एक जून को अमेरिका और कनाडा का विश्व कप उद्घाटन मैच भी शामिल है।’’

प्रतियोगिता की शुरुआत में 60 दिन बाकी होने के मौके पर दूसरा टाइमलैप्स वीडियो भी जारी किया गया जिसमें 34,000 सीटों वाले मॉड्यूलर नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में हुई प्रगति को दर्शाया गया.

यह स्थल आठ मुकाबलों की मेजबानी करेगा जिसमें नौ जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला बड़ा मैच भी शामिल है. टी20 विश्व कप की शुरुआत एक जून को अमेरिका और कनाडा के बीच मुकाबले से होगी जबकि फाइनल 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)