जरुरी जानकारी | रैपिडो में अपने निवेश की समीक्षा कर रही स्विगी, हितों के टकराव की आशंका

नयी दिल्ली, 31 जुलाई खानपान के सामान की आपूर्ति करने वाली कंपनी स्विगी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह हितों के टकराव की आशंका को देखते हुए टैक्सी सेवा प्रदाता रैपिडो में किए गए अपने निवेश की समीक्षा कर रही है।

इसकी वजह यह है कि रैपिडो ने भी आने वाले समय में खानपान के सामान की आपूर्ति के कारोबार में उतरने की मंशा जताई है।

स्विगी ने अपने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा, ‘‘रैपिडो अब भारत में राइड के हिसाब से सबसे बड़ी टैक्सी सेवा प्रदाता बन गई है। इस सफलता से हम खुश हैं, लेकिन खाद्य उत्पादों की आपूर्ति में कदम रखने की उसकी मंशा से हितों का टकराव हो सकता है।’’

कंपनी ने कहा कि हाल के घटनाक्रम को देखते हुए वह अपने निवेश पर दोबारा विचार कर रही है।

स्विगी ने कहा कि रैपिडो में उसकी लगभग 12 प्रतिशत अल्पांश हिस्सेदारी है जिसका मूल्य हालिया बाजार गतिविधियों के आधार पर काफी बढ़ गया है।

स्विगी ने कहा कि खाद्य उत्पादों के आपूर्ति कारोबार में नई प्रतिस्पर्धा लगातार आ रही है, लेकिन कंपनी नवाचार और उपभोक्ता अनुभव को केंद्र में रखकर आगे बढ़ती रहेगी।

इस बीच, स्विगी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अपना एकीकृत घाटा बढ़ने की सूचना दी। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर 1,197 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 611 करोड़ रुपये था।

प्रेम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)