Andhra Pradesh: पत्रकार की हत्या के आरोपी निलंबित पुलिसकर्मी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

अमरावती: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के नांदयाल शहर में एक स्थानीय पत्रकार (Reporter) की हत्या में कथित संलिप्तता को लेकर एक स्थानीय अदालत (Court) ने मंगलवार को निलंबित कांस्टेबल (Constable) और उसके भाई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया. दो दिन पहले स्थानीय पत्रकार चेन्ना केशव (Chenna Keshav) (33) की हत्या के मामले में निलंबित कांस्टेबल वेंकट सुब्बैया (Venkata Subbaiah) और उनके भाई नागेश्वर राव (Nageswara Rao) उर्फ ​​नानी को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया था. Andra Pradesh: अवैध शराब के उत्पादन पर रोक लगाने में जूझ रही आंध्र सरकार

पुलिस ने कहा कि केशव ने अपने यूट्यूब चैनल पर कांस्टेबल के कथित कुटिल मामलों से संबंधित कुछ वीडियो पोस्ट किए थे. नंदयाल टू-टाउन थाने में तैनात एक कांस्टेबल सुब्बैया को हाल ही में जुए में शामिल होने के कारण सेवा से निलंबित कर दिया गया था. रविवार की रात, सुब्बैया ने केशव को अपने हॉस्टल में बुलाया और अपने भाई नानी के साथ कथित तौर पर एक पेचकस से उन पर वार किया.

कुरनूल जिले के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार रेड्डी ने कहा, ''केशव ने भागने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने उन्हें जमीन पर पटककर चाकू मार दिया, जिससे उनका खून बहने लगा. स्थानीय लोगों ने रिपोर्टर को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.''

एसपी ने कहा कि खून से लथपथ केशव को एक साथी पत्रकार और स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. दो विशेष टीमों ने तलाशी अभियान चलाया और सुब्बैया और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया. नंदयाल के पुलिस उपाधीक्षक चिदानंद रेड्डी ने कहा कि उन्हें मंगलवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)