भोपाल, 14 फरवरी. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को घोषणा की कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की प्रतिमा प्रदेश के विदिशा में स्थापित की जाएगी. विदिशा लोकसभा सीट से वह भाजपा सांसद थीं. चौहान ने रविवार को यहां अपने निवास पर सुषमा स्वराज की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान उनके मंत्रिमंडल के कुछ मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
पुष्पांजलि अर्पित करते हुए चौहान ने कहा, ‘‘विदिशा के विकास में सुषमा स्वराज का योगदान अतुलनीय है. हमने तय किया है कि विदिशा स्थित टाउन हॉल में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी. विदिशा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 58 किलोमीटर दूर है और सुषमा स्वराज वर्ष 2009 एवं 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में वहां से जीत कर दो बार सांसद रहीं। 67 वर्ष की उम्र में उनका निधन छह अगस्त 2019 का हुआ. यह भी पढ़ें-Operation Muskan: मध्य प्रदेश सरकार की 'ऑपरेशन मुस्कान' मुहिम ला रही है रंग, अब तक छुड़ाए गए 9,500 बच्चे
PTI का ट्वीट-
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan announces that a statue of former Union minister Sushma Swaraj will be installed in Vidisha, the Lok Sabha constituency represented by her
— Press Trust of India (@PTI_News) February 14, 2021
मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग एवं भाजपा के नेताओं ने भी स्वराज की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.