भोपाल, 9 फरवरी 2021. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पिछले कुछ दिनों से अपने फैसलों को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इसी बीच सूबे की बीजेपी सरकार द्वारा शुरू की गई ऑपरेशन मुस्कान (Operation Muskan) मुहिम का असर साफ देखा जा सकता है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बताया कि इस मुहिम के तहत अब तक 9,500 बच्चे छुड़ाए गए हैं.
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों को संबोधित किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत हम 9,500 बच्चों को छुड़ाकर लाए हैं. उनमें 80 फीसदी बेटियां है. पहली बार इतनी प्रभावी कार्रवाई हो रही है कि हम बेटियों को प्रदेश के बाहर भी टीमें भेजकर उनको बचाकर ले आ रहे हैं. यह भी पढ़ें-Madhya Pradesh: देवास में विकास कार्यों का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया शिलान्यास, कहा-5 सालों में 30 हजार लोगों को देंगे रोजगार
ANI का ट्वीट-
ऑपरेशन मुस्कान के तहत हम 9,500 बच्चों को छुड़ाकर लाए हैं। उनमें 80% बेटियां है। पहली बार इतनी प्रभावी कार्रवाई हो रही है कि हम बेटियों को प्रदेश के बाहर भी टीमें भेजकर उनको बचाकर ले आ रहे हैं: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान https://t.co/hQ0E95jh6v pic.twitter.com/FvpC3O2AU2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2021
गौरतलब है कि माता-पिता की डांट, प्रेम-प्रसंग सहित कई चीजों के चलते लड़के-लड़कियां घर छोड़कर चले जाते हैं. ऐसे लोगों को खोजने के लिए सूबे की सरकार ने ऑपरेशन मुस्कान को शुरू किया गया है. जिसके तहत विशेष टीमों का गठन भी किया गया है. इस टीम का काम सिर्फ लोगों को खोजकर निकालना है.