RIP Sushant Singh Rajput: को-एक्टर्स ने किया सुशांत सिंह राजपूत को किया याद, कहा- बुद्धिमान, खुशमिजाज और प्रतिभावान व्यक्ति थे
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर से फिल्म जगत की हस्तियां और उनके प्रशंसक स्तब्ध रह गए. उनके सह-कलाकारों और दोस्तों ने 'एमएस धोनी' और 'छिछोरे' जैसी फिल्में देने वाले सुशांत को खुशमिजाज, प्रतिभावान और मेहनती बताया. 'छिछोरे' के निर्देशक तिवारी ने कहा कि उन्होंने पिछले सप्ताह राजपूत से बात की थी.
मुंबई, 15 जून: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की खबर से फिल्म जगत की हस्तियां और उनके प्रशंसक स्तब्ध रह गए. उनके सह-कलाकारों और दोस्तों ने 'एमएस धोनी' और 'छिछोरे' जैसी फिल्में देने वाले सुशांत को खुशमिजाज, प्रतिभावान और मेहनती बताया. राजपूत का शव रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला. वह 34 साल के थे.
इरफान खान, रिषी कपूर और बासु चटर्जी के निधन से फिल्म जगत अभी उबर ही रहा था कि राजपूत की अचानक हुई मौत उसके लिए एक और सदमे जैसी है. राजपूत के करीबी दोस्त कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इसे व्यक्तिगत क्षति बताया और इस घड़ी में मीडिया से गोपनीयता की रक्षा की अपील की.
यह भी पढ़ें: RIP Sushant Singh Rajput: आज मुंबई में होगा सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार, पटना से आया परिवार
उन्होंने ट्वीट किया, "यह बहुत ही व्यक्तिगत क्षति है. मुझे इससे गहरा झटका लगा है. इससे उबरने में मुझे समय लगेगा. कृपया मुझे कॉल / मैसेज न करें." छाबड़ा के निर्देशन की पहली फिल्म 'दिल बेचारा' में सुशांत मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन अवर स्टार्स' का हिंदी रूपांतरण है. 'छिछोरे' के निर्देशक तिवारी ने कहा कि उन्होंने पिछले सप्ताह राजपूत से बात की थी.
नीतेश तिवारी ने 'पीटीआई' से कहा, "मुझे इस घटना की पुष्टि के लिए लोगों को फोन करना पड़ा. यह बहुत चौंकाने वाला है और दुर्भाग्य से सच है. मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. मैंने पिछले सप्ताह संदेशों के जरिए उनसे बात की थी. वह मेरे लिए एक छोटे भाई की तरह थे."
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)