देश की खबरें | सुशांत मादक पदार्थ जांच : 16 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेजे गए तीन आरोपी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 14 सितंबर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामलों की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए तीन संदिग्ध तस्करों को स्थानीय अदालत ने सोमवार को 16 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को इस सिलसिले में छह और लोगों को गिरफ्तार किया। ब्यूरो अभी तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुका है।

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: सीतापुर जिले में नाबालिग का अपहरण के बाद सामूहिक बलात्कार, आरोपियों ने किया वीडियो वायरल.

इल छह आरोपियों की पहचान करमजीत सिंह आनंद, ड्वायने फर्नांडिस, संकेत पटेल, अंकुश अंरेजा, संदीप गुप्ता और आफताब फतेह अंसारी के रूप में हुई है।

सभी आरोपियों को सोमवार को मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उनमें से तीन आनंद, अंरेजा और पटेल को 16 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया, वहीं अन्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

यह भी पढ़े | Manish Sisodia Tests Positive for Covid-19: दिल्ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी.

आरोपियों की हिरासत की मांग करते हुए एनसीबी ने अदालत को बताया कि ‘‘बॉलीवुड और हाई सोसायटी में सक्रिय मादक पदार्थ सिंडिकेट’’ में आनंद ‘‘महत्वपूर्ण व्यक्ति’’ मालूम हो रहा है।

एनसीबी ने कहा कि आनंद जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और इस मामले से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं उससे प्राप्त करना बाकी है।

एजेंसी ने बताया कि दूसरा आरोपी अंरेजा इस मामले में गिरफ्तार दूसरे आरोपी अनुज केशवानी से जुड़ा हुआ है, जिसके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ था।

उसने अदालत को बताया कि अंरेजा से पूछताछ कर यह जानना जरूरी है कि वह बॉलीवुड में किसे मादक पदार्थ की आपूर्ति करता था।

एनसीबी ने कहा कि पटेल भी इस मादक पदार्थ सिंडिकेट का हिस्सा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)