देश की खबरें | सुरेश ‘भैयाजी’ जोशी ने ग्रामीण भारत के सशक्तीकरण का आह्वान किया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नागपुर (महाराष्ट्र), 21 सितंबर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह सुरेश ‘भैयाजी’ जोशी ने कुटीर उद्योगों द्वारा रोजमर्रा के उपयोग के लिये वस्तुओं का उत्पादन करने को लेकर ग्रामीण भारत के युवकों को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने का सोमवार को आह्वान किया।

जोशी महिला उद्यमियों के सम्मान में संघ के आनुषांगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित एक डिजिटल कार्यक्रम में बोल रहे थे।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर SP का बड़ा ऐलान, किसी भी पार्टी से नहीं करेगी गठबंधन, आरजेडी को दिया अपना समर्थन.

आरएसएस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये ‘आत्मनिर्भर’ एवं ग्रामीण भारत के सशक्तीकरण के आह्वान पर बल दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ रोजाना उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुएं कुटीर उद्योगों द्वारा बनाये जा सकते हैं और बड़े उद्योगों को उन्हें बनाने की जरूरत नहीं है। ये उत्पाद छोटे स्थानों पर बनाये जा सकते हैं जिसमें कम संसाधन और कम वैज्ञानिक ज्ञान की जरूरत होती है। ’’

यह भी पढ़े | Fit India Movement: फिट इंडिया डायलॉग में फिटनेस के जुनूनी लोगों से बात करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवक छोटे उत्पाद बना सकते हैं जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जरूरतें पूरा कर सकते हैं।

जोशी ने कहा, ‘‘ बड़े शहरों के समीप ग्रामीण क्षेत्र हैं । इन क्षेत्रों के बाशिंदे काम के लिए शहरों में जाते हैं। हम शहरों की जरूरतों की वस्तुएं बना सकते हैं, जिसकी पूर्ति ग्रामीण युवकों द्वारा की जा सकती है। उसके लिए बड़े संसाधन या मशीनरी की जरूरत नहीं होगी...।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)