
नयी दिल्ली, 16 मार्च भारतीय दवा कंपनियां- सन फार्मा और जाइयस फार्मास्यूटिकल्स विनिर्माण संबंधी समस्याओं के कारण अमेरिकी बाजार में अपने उत्पादों को वापस बुला रही हैं। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने यह जानकारी दी।
अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने अपनी नवीनतम प्रवर्तन रिपोर्ट में कहा है कि न्यू जर्सी स्थित सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज इंक ‘असफल विघटन विनिर्देशों’ के कारण मॉर्फिन सल्फेट विस्तारित-रिलीज़ टैबलेट की 9,840 बोतलें वापस ले रही है।
कंपनी ने छह फरवरी, 2025 को क्लास-2 राष्ट्रव्यापी (अमेरिका) में दवा वापसी शुरू की।
यूएसएफडीए ने कहा कि जायडस फार्मास्यूटिकल्स (यूएसए) इंक अमेरिका में कुछ कैंसर के उपचार में इस्तेमाल होने वाले नेलाराबाइन इंजेक्शन की बड़ी मात्रा को वापस बुला रहा है।
यूएसएफडीए ने कहा कि कंपनी नेलाराबाइन इंजेक्शन की 250एमजी/50एमएल, (5एमजी/एमएल) की ताकत वाली 36,978 शीशियों को ‘विफल अशुद्धियों/क्षय विनिर्देशों’ के लिए वापस मंगा रही है।
कंपनी ने फरवरी में क्लास-2 वापसी शुरू की थी। जायडस 250एमजी/50एमएल (5एमजी/एमएल) की ताकत वाली दवा की 1,893 शीशियों को भी वापस मंगा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)