नयी दिल्ली, 12 अगस्त राजधानी में उमस भरा मौसम बना रहने का अनुमान है जहां अगले पांच से छह दिन तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस कारण से अधिकतम तापमान एक या दो डिग्री बढ़ने की आशंका है।
बृहस्पतिवार को, सफदरजंग वेधशाला ने न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से एक डिग्री कम था। अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मॉनसून “कमजोर” पड़ गया है और कम से कम 16 अगस्त तक उत्तरपश्चिम भारत में वर्षा के आसार कम ही रहेंगे। शहर में इस महीने अब तक 63.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि सामान्यत: बारिश 109.6 मिलीमीटर होती है।
आम तौर पर, राजधानी में अगस्त के महीने में 247.7 मिलीमीटर बारिश होती है। मौसम विभाग ने इससे पहले अगस्त में दिल्ली में सामान्य बारिश का अनुमान जताया था।
राजधानी में इस जुलाई में असाधारण 507.1 मिमी बारिश हुई थी जो सामान्य से तकरीबन 141 प्रतिशत ज्यादा थी। जुलाई 2003 के बाद से यह इस माह में अधिकतम बारिश थी और अब तक की दूसरी सबसे अधिक वर्षा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)