सुखविंदर सिंह सुक्खू ने झूठ बोला कि मुख्य अभियंता के परिजन उनकी मौत के मामले की सीबीआई जांच नहीं चाहते: जयराम ठाकुर

शिमला, 25 मई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता जयराम ठाकुर ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर झूठ बोलने का आरोप लगाया कि एचपीपीसीएल के मुख्य अभियंता विमल नेगी का परिवार उनकी मौत की एसआईटी जांच से संतुष्ट है और उन्होंने सीबीआई जांच की मांग नहीं की है. तिरंगा यात्रा के बाद रिकांगपिओ में पत्रकारों से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता ने पूछा कि अगर नेगी का परिवार विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच से संतुष्ट था, तो उनकी पत्नी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग को लेकर उच्च न्यायालय का दरवाजा क्यों खटखटाया.

नेगी 10 मार्च को लापता हो गए थे और उनका शव 18 मार्च को बिलासपुर में मिला था. अगले दिन उनके परिवार के सदस्य उनके शव के साथ हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और मामले की सीबीआई जांच की मांग की. ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बार-बार झूठ बोला कि एचपीपीसीएल के मुख्य अभियंता विमल नेगी का परिवार एसआईटी जांच से संतुष्ट है और उन्होंने सीबीआई जांच की मांग नहीं की है.’’ यह भी पढ़ें : Bypolls 2025: पंजाब, केरल समेत चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के तारीखों का ऐलान; 19 जून को वोटींग, 23 को नतीजे

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य विधानसभा में भी यह बात कही थी. ठाकुर ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा शुक्रवार को मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश के बाद, खबर है कि सरकार आदेश के खिलाफ अपील दायर करने पर विचार कर रही है.