Bypolls 2025: पंजाब, केरल समेत चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के तारीखों का ऐलान; 19 जून को वोटींग, 23 को नतीजे
Photo- Youtube/@ECIVoterEducation

Bypolls Announced For Five Assembly Seats: भारतीय निर्वाचन आयोग ने देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. ये उपचुनाव गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की सीटों पर होंगे, जहां पहले के विधायकों के इस्तीफा या निधन के कारण सीटें खाली हो गई थीं.

 19 जून 2025 को मतदान, 23 को नतीजे

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, इन सीटों पर मतदान 19 जून 2025 को कराया जाएगा और नतीजे 23 जून को घोषित किए जाएंगे. यह भी पढ़े: Karnataka: विधानसभा से 18 भाजपा विधायकों का निलंबन रद्द करने पर चर्चा के लिए 25 मई को बैठक

किन सीटों पर होंगे उपचुनाव

 

  • गुजरात: कादी और विसावदर

  • केरल: नीलांबुर

  • पंजाब: लुधियाना

  • पश्चिम बंगाल: कालीगंज

    26 मई को  जारी होगी अधिसूचना

इन सभी सीटों के लिए उपचुनाव की अधिसूचना 26 मई को जारी की जाएगी. उम्मीदवार 2 जून तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे, जिसकी जांच 3 जून को होगी। नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 5 जून तय की गई है.

25 जून से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी की जायेगी

चुनाव आयोग के अनुसार, इन सभी सीटों पर 25 जून से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. जिसके बाद इन सीटों पर 19 जून को मतदान होंगे. मतदान इ बाद 23 जून को नतीजें आएंगे.