पुलिस ने इस बाबत खैर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित युवक थाना क्षेत्र के बजहेड़ा गांव का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र पाल सिंह मंगलवार को आईटीआई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कॉलेज गये थे लेकिन वह शाम तक वापस नहीं लौटे।
पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि जब वह उसकी तलाश कर रहे थे तभी उन्हें फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी ।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शुभम पटेल ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर खैर थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि उसके पिता किसान हैं।
पटेल ने बताया कि फिरौती की कॉल की लोकेशन हैदराबाद शहर की है और मामले को सुलझाने और लापता युवक का पता लगाने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित गई हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)










QuickLY