नोएडा, 24 फरवरी : नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र में रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा ने प्रेम-प्रसंग के चलते आज अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.
थाना फेस-1 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि छात्रा ने आज अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह भी पढ़ें : Kasganj Accident: यूपी के कासगंज में ट्रैक्टर ट्राली के तालाब में गिरने से 15 की मौत
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि वह एक स्कूल में पढ़ती थी और एक युवक से प्रेम करती थी, प्रेम में विफल होने पर उसने आत्महत्या कर ली.