विदेश की खबरें | ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार की पहचान के चलते लंदन में बुधवार से सख्त लॉकडाउन

लंदन, 14 दिसंबर ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में जबरदस्त वृद्धि होने और कोरोना वायरस के एक नए प्रकार की पहचान होने के चलते देश की राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में बुधवार से सख्त लॉकडाउन लगाया जाएगा। ब्रिटेन की सरकार ने सोमवार को संसद में इस बाबत घोषणा की।

कोरोना वायरस का यह नया प्रकार ''बेहद तेजी'' से प्रसार के लिए जिम्मेदार है।

यह भी पढ़े | New Variant of COVID-19: ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी Matt Hancock ने कहा, नए कोरोना के संस्करण की वजह से तेजी से फैल रही हैं महामारी.

स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने हाउस ऑफ कॉमन्स में सांसदों को बताया कि इन इलाकों में केवल सात दिन में इस घातक वायरस संक्रमण के मामले दोगुने की दर से बढ़ रहे हैं इसलिए तत्काल और निर्णायक कदम उठाने की आवश्यकता थी।

ऐसे में लंदन और इसके आसपास के इलाकों में ''टीयर-3'' स्तर के प्रतिबंध लागू किए जाएंगे, जिसका मतलब लगभग पूर्ण लॉकडाउन से है।

यह भी पढ़े | US COVID-19 Vaccine: कोविड-19 संकट के बीच अमेरिका में दिया गया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर दी जानकारी.

हैंकॉक ने कहा, '' ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार की पहचान हुई है जोकि दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में वायरस के तेज प्रसार का कारण हो सकता है।''

उन्होंने कहा कि इस नए प्रकार से संबंधित करीब 1000 मामलों की पहचान विशेषज्ञों ने की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)