देश की खबरें | दिल्ली हवाई अड्डा के पास कोविड टीके की 27 लाख शीशियों की भंडारण क्षमता : सीईओ
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर दिल्ली हवाई अड्डा के पास किसी भी समय कोविड-19 टीके की 27 लाख शीशियों की भंडारण क्षमता है।

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विदेह कुमार जयपुरियार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि टीका वितरण कार्यक्रम के जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है और हवाई अड्डा संचालक ने इसे 'प्रोजेक्ट संजीवनी' नाम दिया है।

उन्होंने कहा, "हमारे पास किसी भी समय टीके की लगभग 27 लाख शीशियों की भंडारण क्षमता है। यदि हम एक दिन में दो दौर का वितरण करते हैं तो प्रतिदिन 54 लाख शीशियों को वितरित कर सकते हैं।"

केंद्र ने पिछले मंगलवार को कहा था कि तीन कंपनियों - भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और फाइजर - ने अपने टीकों के लिए आकस्मिक मंजूरी का अनुरोध किया है और केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) उनके अनुरोधों पर गौर कर रहा है।

जयपुरियार ने कहा कि फाइजर टीके को शून्य से 70 डिग्री सेल्सियस नीचे पर रखना होता है और इसलिए दिल्ली हवाई अड्डे पर उस टीके की कोई भंडारण सुविधा नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, यदि आप फाइजर वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी पर गौर करते हैं तो उसमें कहा गया है कि टीके को 30 दिनों तक शुष्क बर्फ के साथ और पांच दिनों तक 2-8 डिग्री पर रखा जा सकता है। इस प्रकार वितरण के लिए कुल 35 दिन उपलब्ध हैं और यह पर्याप्त होना चाहिए तथा और हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’’

सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक के टीके फ्रिज के नियमित तापमान पर रखे जा सकते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)