जरुरी जानकारी | शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 223 अंक फिसला

मुंबई, नौ जून यूरोपीय बाजारों में कमजोर शुरुआत के बीच निवेशकों ने दैनिक उपभोग के सामान बनाने वाली कंपनियों, सूचना प्रौद्योगिकी और प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को बिकवाली की जिससे प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही।

कारोबारियों के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनी के शेयरों में बिकवाली के दबाव से भी बाजार में कमजोरी आई।

इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 223.01 अंक यानी 0.35 प्रतिशत गिरकर 62,625.63 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में एक वक्त यह 253.9 अंक यानी 0.40 प्रतिशत गिरकर 62,594.74 पर आ गया था।

इसी तरह एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 71.15 अंक यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 18,563.40 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के समूह में शामिल शेयरों में से टाटा स्टील सर्वाधिक दो प्रतिशत टूटा। इसके अलावा एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, आईटीसी, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी गिरावट के साथ बंद हुए।

दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा मोटर्स में बढ़त दर्ज की गई।

अन्य प्रमुख एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए।

यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजारों में बृहस्पतिवार को बढ़त दर्ज की गई थी।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ''घरेलू बाजार में बिकवाली का दबाव देखा गया क्योंकि निवेशकों को सोमवार को आने वाले घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है। इससे पहले आरबीआई ने मुद्रास्फीति के पूर्वानुमान में कटौती करने से परहेज किया था। इसके अलावा वैश्विक संकेत भी समर्थन देने में विफल रहे, क्योंकि अमेरिका से उच्च बेरोजगारी की खबर आई है।''

इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 फीसदी चढ़कर 76.25 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 212.40 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इससे पहले बृहस्पतिवार को बीएसई सेंसेक्स 294.32 अंक यानी 0.47 प्रतिशत गिरकर 62,848.64 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 91.85 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,634.55 पर रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)