जरुरी जानकारी | बिकवाली से शेयर बाजारों में लगातार पांचवें दिन गिरावट, सेंसेक्स 66 अंक टूटा

मुंबई, 23 सितंबर वैश्विक बाजारों से मजबूती के संकेत मिलने के बावजूद देश के शेयर बाजारों में धारणा कमजोर रहने से बुधवार को लगातार पाचवें दिन गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स 66 अंक टूटकर बंद हुआ।

दूरसंचार और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली रही जबकि बाजार में अच्छी दखल रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में तेजी ने बाजार के नुकसान पर कुछ हद तक अंकुश लगाया।

यह भी पढ़े | Aadhaar-Ration Card Linking Last Date: क्या आपने अपना आधार और राशन कार्ड किया लिंक? ऑनलाइन करवाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स.

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला लेकिन कारोबार के दौरान यह तेजी बरकरार नहीं रह पायी। अंत में सेंसेक्स 65.66 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,668.42 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21.80 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,131.85 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | Farm Bills 2020: अपनी ही सरकार के खिलाफ अकाली दल पंजाब में 25 सितंबर को करेगा ‘चक्का जाम’.

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में भारती एयरटेल रही। इसका शेयर 7.89 प्रतिशत नीचे आ गया। एक दिन पहले रिलायंस जियो के आक्रमक पोस्ट पेड प्लान की घोषणा के बाद कंपनी का शेयर नीचे आया है। इसमें डेटा के साथ वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा भी दी गयी है। वोडाफोन आइडिया का शेयर भी एक प्रतिशत से अधिक नीचे आया है। इसके अलावा टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, पावरग्रिड, ओएनजीसी और टीसीएस में भी 3.46 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी।

दूसरी तरफ जिन प्रमुख शेयरों में तेजी रही, उनमें एक्सिस बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस, नेस्ले इंडिया और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं। इनमें 1.82 प्रतशत तक की तेजी आयी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.83 प्रतिशत मजबूत हुअ। कंपनी ने कहा कि वैश्विक निवेश कंपनी केकेआर उसकी अनुषंगी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. (आरआरवीएल) में 1.28 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये 5,550 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इससे कंपनी के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा।

उधर, वाल स्ट्रीट में कल की तेजी से वैश्विक शेयर बाजारों पर सकारात्मक प्रभाव रहा है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू शेयर बाजार सीमित दायरे में रहे और अंत में यह गिरावट के साथ बंद हुए। अनिश्चितता और किसी ठोस संकेत का अभाव बााजार प्रवृत्ति पर साफ तौर पर दिखा। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक में लाभ से बाजार को समर्थन मिला। बैंक सूचकांक थोड़ी बढ़त के साथ बंद हुए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक रुख सकारात्मक रहा लेकिन दुनिया भर में फिर से संक्रमण बढ़ने से वैश्विक आर्थिक पुनरूद्धार को लेकर संदेह बढ़ा है। वैश्विक बाजारों में प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में तेजी आयी। कल (बृहस्पतिवार) वायदा एवं विकल्प खंड में सौदे के निपटान का अंतिम दिन है। इसके साथ अनिश्चितताओं को देखते हुए निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।’’

वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग और दक्षिण कोरिया का सोल बाजार लाभ में रहे जबकि जापान में तोक्यो नुकसान के साथ बंद हुआ। यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी का रुख रहा।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42.09 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। उधर स्थानीय विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे की हल्की बढ़त के साथ 73.57 पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)