जरुरी जानकारी | शेयर बाजारों में तीन दिन की तेजी के सिलसिले पर ब्रेक, सेंसेक्स 487 अंक टूटा

मुंबई, 12 मार्च शेयर बाजारों में शुक्रवार को तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला थम गया और सेंसेक्स 487 अंक टूट गया। कमजोर वैश्विक रुख के बीच निवेशकों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंकों और वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली की जिससे बाजार नीचे आ गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान कुल मिलाकर 1,283 अंक घट-बढ़ के बाद अंत में 487.43 अंक या 0.95 प्रतिशत के नुकसान से 50,792.08 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143.85 अंक या 0.95 प्रतिशत के नुकसान से 15,030.95 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज ऑटो का शेयर सबसे अधिक 3.10 प्रतिशत टूट गया। मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी नुकसान में रहे।

वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, ओएनजीसी, टाइटन और इन्फोसिस के शेयर 2.28 प्रतिशत तक चढ़ गए।

कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर 386.76 अंक या 0.78 प्रतिशत चढ़ा। वहीं निफ्टी में 92.85 अंक या 0.62 प्रतिशत का लाभ रहा।

रिलायंस सिक्योरिटीज के प्रमुख रणनीति विनोद मोदी ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक रुख से बाजार बढ़त के साथ खुले। लेकिन वित्तीय और वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव से अंत में घरेलू बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए।

उन्होंने कहा कि अमेरिका में 10 साल के बांड में निवेश पर प्राप्ति की दर बढ़कर 1.6 प्रतिशत हो गई है। इससे भी शेयरों को लेकर निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

बीएसई मिडकैप में 0.45 प्रतिशत और स्मॉलकैप में 0.14 प्रतिशत की गिरावट आई।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी तथा जापान के निक्की में लाभ रहा। वहीं हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट आई।

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में थे।

इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.09 प्रतिशत के नुकसान से 69.57 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

इस बीच, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 72.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)