Stock Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 44,000 के पार, निफ्टी 12,900 के ऊपर

मुंबई, 18 नवंबर: देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान वित्तीय शेयरों की अगुवाई में तेजी का रुख देखने को मिला और प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 44,000 के स्तर को पार कर गया. विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और दूसरे एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से बाजार को बल मिला. इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 44,051.66 को छूने के बाद 55.15 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 44,007.86 पर कारोबार कर रहा था.

इसी तरह एनएसई (NSE) निफ्टी (Nifty) 19.10 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 12,893.30 पर पहुंच गया. सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की तेजी पावरग्रिड (Powergrid) में देखने को मिली. इसके अलावा एसबीआई (SBI), एमएंडएम (M&M), एलएंडटी L&T), इंडसइंड बैंक (Indusind bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और ओएनजीसी (ONGC) में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा था. दूसरी ओर एचयूएल (HUL), टाइटन (Titan), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), नेस्ले इंडिया (Nestle India) और टीसीएस (TCS) लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

यह भी पढ़े: Stock Market: मजबूत संकेतों के बीच 500 अंकों से ज्यादा उछला सेंसेक्स, 12,000 के ऊपर खुला निफ्टी.

पिछले सत्र में बीएसई (BSE) सेंसेक्स 314.73 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 43,957.71 पर, जबकि निफ्टी 93.95 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 12,874.20 अंक पर पहुंच गया था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को पूंजी बाजार में 4,905.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)