मुंबई, 20 जुलाई कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निवेशकों पर बने दबाव के बावजूद शेयर बाजार सोमवार को लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। वित्तीय और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों को मिले समर्थन के चलते सेंसेक्स 399 अंक चढ़कर 37,419 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 11,000 अंक से ऊपर रहा।
शेयर बाजारों की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई। दिन में कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स ऊपर में 37,479 अंक तक गया था।बाद में यह 398.85 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,418.99 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 120.50 अंक यानी 1.11 प्रतिशत बढ़कर 11,022.20 अंक पर बंद हुआ।
पिछले चार सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 1,385.93 अंक और निफ्टी 414.85 अंक चढ़ गया।
यह भी पढ़े | बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक.
सेंसेक्स में शामिल बजाज फाइनेंस सबसे अधिक लाभ में रहा। इसके शेयर में 4.23 प्रतिशत तक की बढ़त रही। इसके बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाभ में रहे।
बाजार में तेजी का रुख कायम करने में सबसे बड़ी भागीदारी एचडीएफसी बैंक की रही। निजी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक ने पिछले हफ्ते ही अपना परिणाम घोषित किया जिसका असर आज बाजार पर दिखा।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का एकल शुद्ध लाभ करीब 20 प्रतिशत बढ़कर 6,658.62 करोड़ रुपये रहा है।
वहीं दूसरी तरफ मारुति सुजुकी, सन फार्मा, एनटीपीसी और एलएंडटी नुकसान में रहे। इनके शेयर 3.86 प्रतिशत तक गिर गए।
विशेषज्ञों के मुताबिक रुपये में सुधार और कंपनियों के परिणामों के चलते निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 11 पैसे की बढ़त के साथ 74.91 पर रहा।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘निफ्टी अपने बढ़त के रुख पर बरकरार रहा और 11,000 अंक के स्तर को पार कर गया। यह बढ़त कोरोना वायरस के देश-विदेश में बढ़ते मामलों के बावजूद देखी गयी है। कंपनियों की आय सकारात्मक रही है और विशेषकर आईटी और बैंकिंग क्षेत्र में, यह दो अन्य प्रमुख करण हैं जिसने बाजार की दशा तय की।
ब्रोकरों के अनुसार कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने वैश्विक स्तर पर निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। इससे एशियाई बाजार भी गिरावट के रुख के साथ बंद हुए।
दुनियाभर में कोविड-19 संक्रमिताों की संख्या 1.45 करोड़ और मरने वालों की संख्या 6.06 लाख से अधिक हो गयी है।
भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों अनुसार कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 27,497 है जबकि संक्रमितों की संख्या 11 लाख के ऊपर है।
इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल 0.81 प्रतिशत टूटकर 42.79 डॉलर प्रति बरैल रहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)