मुंबई, छह अगस्त स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शुरुआती तेजी कायम नहीं रह सकी और और बीएसई सेंसेक्स 166 अंक के नुकसान में रहा। वहीं एनएसई निफ्टी 24,000 अंक के नीचे आ गया। बैंक और दूरसंचार शेयरों में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा।
बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 166.33 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,593.07 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 नुकसान में जबकि 13 लाभ में रहे।
सूचकांक बढ़त के साथ खुला और निवेशकों की लिवाली से एक समय यह 1,092.68 अंक तक चढ़कर 79,852.08 अंक तक चला गया था। हालांकि, बाद में बैंक शेयरों में बिकवाली दबाव से इसमें गिरावट आई और यह 78,496.57 अंक के निचले स्तर तक आया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 63.05 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,000 अंक के नीचे 23,992.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 327 अंक चढ़कर 24,382.60 अंक तक चला गया था, लेकिन यह तेजी कायम नहीं रह पायी।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘एशिया के अन्य बाजारों की तरह घरेलू बाजार ने भी तेजी की कोशिश की। हालांकि, इसका लाभ कायम नहीं रह सका और निफ्टी 24,000 अंक के नीचे आ गया। निवेशकों की नजर येन की विनिमय दर में तेजी पर है। इसके अलावा अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़े तथा वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ने का भी असर है।’’
सेंसेक्स के शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस नुकसान में रहे।
दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट उल्लेखनीय रूप से लाभ में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा।
जापान का मानक सूचकांक निक्की मंगलवार को शुरुआत में 10.7 प्रतिशत चढ़ा। एक दिन पहले इसमें 37 साल में सबसे बड़ी गिरावट आई थी।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार के दौरान गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार सोमवार को नुकसान में रहे थे।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 10,073.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.52 डॉलर प्रति बैरल रहा।
बीएसई सेंसेक्स ने सोमवार को 2,222.55 अंक का गोता लगाया था जबकि निफ्टी 662.09 अंक लुढ़का था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)