गुवाहाटी, नौ अप्रैल असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि वह अभी भी अपने दिल्ली के समकक्ष अरविंद केजरीवाल के निमंत्रण का इंतजार कर रहे हैं।
केजरीवाल ने दो अप्रैल को गुवाहाटी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि शर्मा को दिल्ली में उनके आवास पर दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया गया है।
इससे एक दिन पहले असम के मुख्यमंत्री ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी थी।
शर्मा ने कहा, ‘‘मैं अभी भी केजरीवाल के निमंत्रण का इंतजार कर रहा हूं। मैं यह खुलासा करना चाहता हूं कि 12 लाख नौकरियां कैसे संभव है जबकि दिल्ली सरकार के स्वीकृत कर्मचारियों की संख्या केवल 1.5 लाख है। मैं उनसे वह सवाल पूछना चाहता हूं।’’
शर्मा ने कहा, ‘‘इसलिए, इस रहस्य को मुझे सुलझाना है। मैंने इसे राष्ट्रीय गौरव और प्रतिष्ठा के मुद्दे के रूप में लिया है कि कोई भी राजनीतिज्ञ असम की धरती से असत्य नहीं बोलता है। उन्होंने मुफ्त बिजली दी है, यह एक सच्चाई है। लेकिन असम में अपने लोगों को मूर्ख समझकर तथ्यहीन बातें नहीं करनी चाहिए। हमें उन्हें दिखाना होगा कि हम भी बुद्धिमान लोग हैं।’’
केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि यदि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार असम की सत्ता में आती है तो राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जायेगी। उन्होंने दावा किया था कि उनकी सरकार ने दिल्ली में सात वर्षों में 12 लाख लोगों को और पंजाब में एक वर्ष में 28 हजार लोगों को नौकरी उपलब्ध कराई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)