गुवाहाटी, 27 दिसंबर असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शुक्रवार को धुबरी जिले से एक आतंकी नेटवर्क के एक संदिग्ध सदस्य को पकड़ने में सफलता हासिल की।
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई आतंकवादियों के खिलाफ जारी ‘ऑपरेशन प्रघात’ के तहत की गई।
उन्होंने कहा कि राज्य में दर्ज एक मामले की जांच के सिलसिले में जिले के बिलासीपारा क्षेत्र के बंधबपाड़ा में छापेमारी की गई।
पुलिस के अनुसार, अभियान के दौरान एक वांछित राष्ट्र-विरोधी व्यक्ति को पकड़ा गया और उसके कब्जे से विभिन्न दस्तावेज तथा सामान बरामद किया गया।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान 36 वर्षीय शाहीनूर इस्लाम के रूप में हुई है।
इससे पहले, 25 दिसंबर को कोकराझार जिले के नामापाड़ा इलाके से एक आतंकी नेटवर्क के दो संदिग्ध सदस्यों को पकड़ा गया था और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार तथा गोला-बारूद बरामद हुआ था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)