जयपुर, 17 मई राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने सोमवार को कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी)की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की मजबूती पर विशेष ध्यान देने की तत्काल जरूरत है।
उन्होंने कहा कि वहां दवाइयां, चिकित्सकों सहित सभी जरूरी कर्मियों की पूर्ति पर भी गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है ताकि गांवों में संक्रमण फैलने से रोका जा सके।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने एक बयान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गांवों में ‘रैपिड टेस्टिंग-सैम्पलिंग’ तेजी से बढ़ाने की मांग की है।
उन्होंने साथ ही समय पर ग्रामीणों के लिये दवाइयां पहुंचाने के लिये विशेष कार्ययोजना पर कार्य करने का आग्रह किया है।
पूनिया ने कहा कि गांवों में संक्रमण पर काबू पाने के लिये सरकार को बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों को लगाना चाहिये, जिससे नमूनों के संग्रह और जांच तेजी से हो सके।
उन्होंने कहा कि, हनुमानगढ़, झुंझूनूं, जोधपुर ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों सहित राज्य भर के ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित रोगी बढ़ रहे, ऐसे में जरूरत है कि राज्य सरकार वहां दवाइयां पहुंचाने एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दे।
भाजपा नेता ने कहा कि कोरोना दिशानिर्देश की पालना व टीकाकरण को लेकर जन जागरूकता के लिये भी विशेष अभियान चलाने की जरूरत है।
पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री को निजी अस्पतालों में मरीजों से लिये जा रहे मनमाने शुल्क मामलों पर संज्ञान लेते हुये सुविधाजनक दरें तय करनी चाहिये और ऑक्सीजन, बिस्तर, रेमेडिसवर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर रोक लगाने, चिरंजीवी योजना का लाभ निजी अस्पतालों में भी आमजन को मिले, इन सभी कार्यों के लिये इच्छाशक्ति के साथ ठोस कार्ययोजना पर कार्य करने की जरूरत है, जिससे प्रदेश के मरीजों को बड़ी राहत मिल सके।
वहीं एक ट्वीट में उन्होंने राज्य के कोरोना ‘कुप्रबंधन’ को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा,‘‘हकीकत से परे सियासी बयानबाजी से मरीजों का भला नहीं हो सकता। दुराग्रह की राजनीति छोड़िये, आंखों से पर्दा हटाइये, राज्य के लुटते और दम तोड़ते मरीजों को बचाइये।’’
पृथ्वी कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)