जरुरी जानकारी | स्टार्टअप इंडिया शोकेस मंच 104 स्टार्टअप पंजीकृत: वाणिज्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, 19 जुलाई स्टार्टअप इंडिया शोकेस मंच पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 104 स्टार्टअप ने पंजीकरण कराया है। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह कहा गया।

स्टार्टअप इंडिया शोकेस ‘ऑनलाइन’ मंच है, जहां नवोन्मेष को बढ़ावा देने वाले देश के उन प्रमुख उभरते स्टार्टअप को रखा जाता है, जिसे डीपीआईआईटी (उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग) और स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के जरिये चुना जाता है।

ये स्टार्टअप फिन टेक, एंटरप्राइज टेक, सोशल इम्पैक्ट, हेल्थ टेक और एड टेक जैसे विभिन्न अत्याधुनिक क्षेत्रों में से जुड़े हुए हैं।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा कि ये स्टार्टअप महत्वपूर्ण समस्याओं को हल कर रहे हैं और अपने संबंधित क्षेत्रों में महत्वपूर्ण नवोन्मेष कर रहे हैं।

स्टार्टअप इंडिया शोकेस मंच के लिए स्टार्टअप के चयन के को लेकर डीपीआईआईटी ने एक शीर्ष समिति का गठन किया है। चयन स्टार्टअप के आवेदनों की सूची, राज्यों की सिफारिशों और किसी भी अन्य स्टार्टअप से किया जाता है जिसे समिति शोकेस मंच के लिए उपयुक्त मानती है।

बयान के अनुसार, ‘‘खाद्य प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा, रक्षा प्रौद्योगिकी, शिक्षा प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य प्रौद्योगिक आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों के 104 स्टार्टअप वर्तमान में प्लेटफॉर्म पर शामिल हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)